चयनित दिव्यांग मित्रों को जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र वितरण
रोहनिया।विश्व पर्यावरण दिवस पर महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज राजातालाब परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पर्यावरण संबंधी नारा लगाते हुए रानी बाजार का भ्रमण कर पुनः महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ जहां पर फलदार एवं छायादार पौधा का रोपण किया। जिसके दौरान वाराणसी लोकसभा की चुनाव में मतदान के समय राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से चयनित दिव्यांग मित्रों को जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र को डॉक्टर अखिलानंद एवं डॉक्टर अर्चना सिंह द्वारा वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।