वाराणसी: रोटरी क्लब वाराणसी गंगा का दसवां पत्र ग्रहण समारोह सोमवार दिनांक 5 अगस्त को होटल सूर्या में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रदेश परितोष बजाज के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया सर्वप्रथम दीप प्रज्वल वन रोटेरियन परितोष बजाज एवं मंचासीन विभूतियां द्वारा किया गया।
अध्यक्ष रो. अशोक अरोड़ा जी द्वारा विगत वर्ष में डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त 30 अवार्ड की प्रस्तुति की और बताया कि इस वर्ष में रोटरी इंटरनेशनल फाउंडेशन के लिए $9000 सेवा कार्य के लिए क्लब द्वारा भेजे गए हैं, पूरे वर्ष खिचड़ी जलेबी एवं केला वितरण का कार्यक्रम स्थाई रूप से खिचड़ी बाबा मंदिर पर प्रत्येक शनिवार को किया गया।
सचिव मनीष चौधरी जी द्वारा सचिन रिपोर्ट प्रस्तुत किए गए और बताया गया कि पूरे वर्ष में 125 से ज्यादा सेवा कार्य किए गए और सेवा कार्यों के झलक एलईडी के जरिए प्रस्तुत किए गए उन्होंने बताया कि 12 परमानेंट प्रोजेक्ट रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा संचालित किया जा रहे हैं।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन पारितोष बजाज ने बताया कि रोटरी का उद्देश्य सेवा करना है विश्व में 12:50 लाख सदस्य लगातार 24/ 7 सेवा करते हैं रोटरी ने विश्व से पोलियो उन्मूलन किया है, इस वर्ष हम सभी एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं। जिसके फंड से हम सेवा के असीमित कार्य कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि रोटरी द्वारा स्वास्थ्य लिटरेसी एम्बुलेंस अस्पताल स्कूल कॉलेज संचालित किया जा रहे हैं।
सम्मानित अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि रोटरी संस्था द्वारा सर्वाधिक ब्लड डोनेशन किया जाता है अभी हमारे डिस्ट्रिक्ट में लगभग 5000 से ज्यादा ब्लड डोनेशन पिछले साल किए गए रोटरी गंगा हमारे डिस्ट्रिक्ट का एक बहुत बड़ा शक्तिशाली क्लब है यह क्लब अपने कार्यों के लिए जाना जाता है इसके लिए उन्होंने रोटरी गंगा के सदस्यों की भरपूर सराहना की।
इस सत्र के अध्यक्ष आलोक शाह को कॉलर पहना के विधिवत अध्यक्ष घोषित किया।
अनूप अग्रवाल को पिन पहना के सचिव घोषित किया व विभु रत्ना को पिन लगा के कोषाध्यक्ष घोषित किया।
इस अवसर पे क्लब के करीब 90 सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित थे।
इस अवसर वराणसी के विभिन्न रोटरी क्लब के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।
कार्यकर्म का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष दीपक अगरवाल ने किया व धन्यवाद दीपक माली ने दिया।
Previous Articleश्रावण मास मे शिवभक्तो का सेवा कर स्थापित किया समाजवाद का समन्वय
Related Posts
Add A Comment