वाराणसी रोटरी क्लब वाराणसी सार्थक का पहला चार्टर नाइट एवं इंस्टॉलेशन समारोह होटल संपन्न इन, पांडेयपुर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि जिला गवर्नर रोटेरियन डॉ. अशुतोष अग्रवाल सहित लगभग 80 गणमान्य अतिथियों व सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
समारोह में चार्टर प्रेसीडेंट रोटेरियन श्रुति जैन, सेक्रेटरी रोटेरियन अक्षत जैन एवं ट्रेज़रर रोटेरियन आभा साहू को औपचारिक रूप से पदस्थापित किया गया।
इस अवसर पर जीएसआर रोटेरियन अमर अग्रवाल एवं असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन निलेश भुवालका भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन गरिमामयी वातावरण में हुआ जिसमें रोटरी क्लब वाराणसी सार्थक के सभी सदस्यों की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने क्लब की सामाजिक सेवा की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएँ दीं।
Convenors: रोटेरियन ईशान मोहन, गौरव भट्टाचार्य, आकाश जायसवाल, अंकिता मौर्या
MOC: आभा साहू, एस. के. महेन्द्रु, आशीष अग्रवाल