रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल द्वारा आज सगुन लान महमूरगंज में भव्य एवं दिव्य वसंतोत्सव ( होली मिलन ) का आयोजन किया गया ।
वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा राधा रानी श्री कृष्ण का मनमोहक रासरंग -आरती -फूलों की होली का मंचन सभी को भाव विभोर कर दिया ।
काशी की प्रसिद्ध मसाने की होली का मंचन एवं बाबा भोले नाथ का अद्भुत नृत्य देखने लायक़ था । सभी शंकर भगवान के मनमोहक दृश्य देखकर भाव विभोर होकर झूम उठे ।
भजन व गायन वाराणसी घराने के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

आयुष मंत्री श्री दया शंकर मिश्र जी ( उत्तर प्रदेश सरकार )ने रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल को होली का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप करने पर अध्यक्ष रो पवन कुमार सिंह की मुक्त कंठ से सराहना किया ।
सनातन वैदिक रीति रिवाज के अनुरूप आयोजित कार्यक्रम सभी सदस्यों को अलग सी अनुभूति करा गया , उक्त मनमोहक आयोजन का सभी सदस्यों ने खूब आनंद उठाया ।
कार्यक्रम के एवं समस्त रूपरेखा का चित्रण आज के संयोजक – रो. नीरज अग्रवाल जी , रो कुमार अग्रवाल जी , रो दीपक जायसवाल जी द्वारा किया गया
समंडलाध्यक्ष डा नीलम गुप्ता जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।
बड़ी संख्या में रोटरी परिवार एवं के सदस्य एवं शहर के गणमान्य अपने अपने परिवार के संग उपस्थित होकर आयोजन में चार चाँद लगा दिया ।