बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का शिक्षकों व अभिभावकों ने सराहना की। विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा सीमा देवी व प्रधानाध्यापक सनत कुमार सिंह व ग्राम प्रधान अभिषेक पटेल ने बच्चों को पुरस्कृत किया।अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों क्रमश: कक्षा1 में संध्या कुमारी, कक्षा 2 में नैना, कक्षा 3 में श्रेया विश्वकर्मा,कक्षा 4 में श्रेया कुमारी,कक्षा 5 रितिका पटेल तथा अत्यधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों क्रमश: कक्षा 1 में प्रियांशी, कक्षा 2 में आशु पटेल, कक्षा 3 में धृति पटेल, कक्षा 4 में आर्यन पटेल, कक्षा 5 में अंश पटेल को लेखन सामग्री प्रदान कर पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक गण हरीराम, आशीष पांडेय, चंदा सिंह, पुष्पा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी , मालती, संतारा व अभिभावक गण रेखा, मंजू देवी,सोनी,कुसुम,रितिका,मधु, उर्मिला,अनामिका,बेइला देवी, गीता देवी,अजय,पंकज, रामलाल,प्रदीप आदि मौजूद रहे।
रोहनियां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर में विगत वर्षों की भाॅंति वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ
Previous Articleइन्फो डेल्टासिस सॉफ्टवेयर सॉल्युशंस का वाराणसी में शुभारंभ
Related Posts
Add A Comment