वाराणसी। लंका थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक 17 वर्षीय बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। पुलिस उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
3 दिसंबर को शिवाजी व्यायामशाला गेट, बीएचयू से वादी पवन कुमार की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पीड़ित ने 5 दिसंबर को थाना लंका में तहरीर दी, जिसके आधार पर मामला पंजीकृत कर पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने 15 दिसंबर को तड़के 2 बजे लौटुवीर मंदिर के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने 3 दिसंबर को शिवाजी व्यायामशाला गेट से बाइक चोरी की थी।