वाराणसी: लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी की महिला सदस्यों ने अपना कार्यक्रम होटल कैस्टिलो सिगरा में बड़े ही शानदार तरीके से आयोजित किया।
जिसकी थीम स्वरमालिका थी।आज के इस कार्यक्रम में क्लब की सभी महिला सदस्यों ने 3/9/24 को तीज के उपलक्ष्य में तरह तरह के मनोरंजक गेम डांस अंताकक्षरी इत्यादि से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की संयोजिका लायंस अंशुल् जैन एवं वैशाली थी।
मुख्य अतिथि डॉ अनुराधा खन्ना थी ।
इस अवसर पर के. जयंती पूजा मेहरोत्रा पीयूष मानवी श्रदा दीपाली उमा निशा उर्मिला सुरेखा सीमा संगीता सिम्मी डॉ. शालिनी डॉ. स्मिता आदि काफी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित रही।
धन्यवाद ज्ञापन महिला सचिव अनुप्रिया अग्रवाल ने दिया।
लांयस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी ने धूम धाम से मनाया स्वरमालिका, तीज के रंग सुरों के सं
Previous Articleनगर आयुक्त ने किया अवलेशपुर में निरीक्षण
Related Posts
Add A Comment