रविंद्र सेठ नये अध्यक्ष व दीपक गुप्ता सचिव बने।
वाराणसी: लायंस क्लब वाराणसी गंगा का 48वां पदग्रहण समारोह होटल सूर्या में आयोजित किया गया। उद्घाटनकर्ता लायन वीरेंद्र गोयल पूर्व गवर्नर लायन डॉक्टर अभिनव सिंह मुख्य अतिथि एवं मंचासीन विभूतियां द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया। सभा का आरंभ अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए विगत वर्ष के कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान किया और कहा कि मेरे सत्र में 125 से ज्यादा सेवा कार्य संपन्न हुए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से स्थाई सेवा कार्य खिचड़ी फल का वितरण साड़ी वितरण रात्रि को रोटी बैंक मेडिकल कैंप एवं वृक्षारोपण का जन उपयोगी कार्यक्रम किया गया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अभिनव सिंह पूर्व मल्टीप्ल काउंसिल चेयरपर्सन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लायंस विश्व की सबसे बड़ी विशालतम सेवा संस्था है और इसके द्वारा 24,7 अनवरत सेवा चालू रहती है। लायंस इंटरनेशनल 210 देश में 14 लाख सदस्यों के माध्यम से सेवा कार्य किए जा रहे हैं। लायंस क्लब कोई भी दैवीय आपदा हो उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है और लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा कई अरब डॉलर भारत में सेवा कार्य एवं आपदाओं पर खर्च किए गए हैं। हमें गर्व है कि हम ऐसी संस्था के सदस्य हैं।
उक्त अवसर पर 12 नए सदस्य जुड़े जिनमें प्रमुख रूप से शिक्षा विभाग से ज्योति प्रकाश डॉ.संजय गुप्ता पवन सिंह विरेन्द्र सिंह इत्यादि रहे जिनकी दीक्षा लायन अर्पण धर दुबे वॉइस गवर्नर द्वारा कराई गई। उन्होंने नए सदस्यों को लायंस इंटरनेशनल के कार्यों के बारे में जानकारी दी एवं शपथ दिलाई। लायन दीपक अग्रवाल पूर्व गवर्नर ने सभी पदाधिकारियों लायन रविंद्र सेठ अध्यक्ष दीपक गुप्ता सचिव अशोक मौर्या कोषाध्यक्ष पिंकू अग्रहरि उपाध्यक्ष डॉ संजय गुप्ता पीआरओ एवं अन्य 22 पदाधिकारीयों को उनके पद की शपथ दिलाई गयी।
नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन रविंद्र सेठ ने कहा कि सेवा कार्य की पूरे सत्र में झड़ी लगा दूंगा और कोशिश करूंगा कि सरकारी डिस्ट्रिक्ट एवं इंटरनेशनल के कार्यक्रमों को मूर्त रूप प्रदान करूँ। उद्घाटनकर्ता वीरेंद्र गोयल अजातशत्रु सिंह रिजन ने बताया कि हमारा लायंस का सेवा का क्षेत्र गोरखपुर इलाहाबाद जौनपुर, मिर्जापुर आजमगढ़ प्रतापगढ़, सोनभद्र एवं मध्य प्रदेश के कुछ भाग में हैं।