दूसरे चरण में वृक्षारोपण का लायंस क्लब द्वारा वृहद कार्यक्रम संपन्न
वाराणसी: नर सेवा नारायण सेवा के कथन को चरितार्थ करते हुए लायंस क्लब वाराणसी गंगा द्वारा सेवाकार्य के क्रम में दशाश्वमेध खिचड़ी बाबा मंदिर के बाहर गरीब एवं बेसहारा लोगों के मध्य खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम सकुशल संपन्न किया गया। क्लब ने खिचड़ी के साथ साथ फल का भी वितरण किया। यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को संपन्न होता है। लायंस क्लब गरीब लोगों के लिए अनेक कार्यक्रम चलाता है जिसमें रोटी बैंक भी है जो रात्रि में कैंट स्टेशन हिंदू विश्वविद्यालय के अस्पताल और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भूखे बेसहारा लोगों को भोजन भी करता है।
लायंस क्लब वाराणसी गंगा द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोग्राम के अंतर्गत नाटी इमली स्थित मुकुंद विलास के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ जिसमें सैकड़ो फलदार पौधों जैसे अमरूद अनार आम बेल कटहल सीताफल आदि पौधों का रोपण किया गया।
लायंस का आदर्श वाक्य “हम सेवा करते हैं” है। स्थानीय लायंस क्लब कार्यक्रमों में दृष्टि संरक्षण श्रवण और भाषण संरक्षण मधुमेह जागरूकता युवा आउटरीच अंतर्राष्ट्रीय संबंध पर्यावरण संबंधी मुद्दे और कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। पक्षपातपूर्ण राजनीति और सांप्रदायिक धर्म की चर्चा निषिद्ध है। लायंस का संक्षिप्त नाम लिबर्टी इंटेलिजेंस अवर नेशंस सेफ्टी है। वरिष्ठ लायन सदस्यों द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सेठ सचिव दीपक गुप्ता रीजन अजातशत्रु सिंह पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता समाज सेवी डॉ संजय गुप्ता समाज सेवी ज्योति प्रकाश वीरेंद्र सिंह प्रशान्त पिंकू अग्रहरि अशोक मौर्य आदि उपस्थित रहे।