वाराणसी न्यायालय विशेष न्यायाधीश भ्रा०नि० अधि० कोर्ट संख्या 02 महोदय के आदेशानुसार अभियुक्त आशीष वाजपेयी पुत्र बृजलाल वाजपेयी निवासी अगस्तकुण्डा गोदौलिया थाना दशाश्वमेध जनपद वाराणसी से सम्बंधित S.T. नं0 168ए/2015, मुकदमा नं0 166/09 धारा 394,397,411,120बी भादवि0 थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी से सम्बंधित धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही हेतु मै उ0नि0 सुशील कुमार पाण्डेय व उ0नि0 श्यामलाल सरोज व फैण्टम 24 कर्मचारी गण के साथ मुहल्ला अगस्तकुण्डा गोदौलिया थाना दशाश्वमेध जनपद वाराणसी पहुंचकर डुग्गी मुरादी कराया गया तथा जगह जगह पर नोटिस अन्तर्गत धारा 82 सीआरपीसी की छायाप्रति सार्वजनिक स्थानो पर चस्पा किया गया।
वाराणसी कमिश्नरेट के सक्रिय जैतपुरा थाने की पुलिस ने डुग्ग डुग्गी बजा कर नोटिस चस्पा किया
Previous Articleहिंदी धर्म की नहीं क्रांति की भाषा है : डॉ विंध्याचल यादव
Related Posts
Add A Comment