वाराणसी जिले के शिवपुर स्थित केंद्रीय कारागार की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य सेवा अच्छी है। जेल की रसोई धुआं मुक्त है और पर्यावरण को लेकर कैदियों से लेकर कारागार कर्मी तक बेहद जागरूक हैं। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार अग्निहोत्री ने शुक्रवार को दी।
इसके लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की मौजूदगी में इनफिनिटी सर्टिफिकेशन सर्विस की अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्रा को आईएसओ-9001 एफ, आईएसओ-14011 और आईएसओ-45001 सर्टिफिकेट दिया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि केंद्रीय कारागार स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में नंबर एक पर है। ऐसी हरियाली और स्वच्छता किसी और कारागार में देखने को नहीं मिलती है। कैदियों के लिए उच्च कोटि की मेडिकल सुविधाएं कारागार में उपलब्ध हैं।
वरिष्ठ अधीक्षक को तीन सर्टिफिकेट दिए जाने के लिए इनफिनिटी सर्टिफिकेशन सर्विस की अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। वरिष्ठ अधीक्षक ने कहा कि इन सर्टिफिकेट को प्राप्त करने में हमारे कैदी भाईयों का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर कारापाल अखिलेश कुमार, उप कारापाल अखिलेश कुमार मिश्र, अमित कुमार वर्मा, अशोक कुमार राय मौजूद रहे।

