प्रार्थिनी चंदा देवी पत्नी शिव जतन यादव ने बताया कि 8/5/2024 रात 11:30 बजे से रात 2 बजे तक बगल के लोग घर में घुसकर मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की जब मैं चिल्लाई तो वह भाग गए फिर काफी संख्या में लोग घर पर घुसकर तोड़फोड़ करने लगे प्रार्थीनी ने बताया कि मेरे घर के समस्त पुरुष शादी समारोह में गए थे उसी का फायदा उठाकर यह काम हुआ है प्रार्थीनी ने कहा कि 112 नंबर पर फोन किया तो पुलिस आई और समझ कर चली गई। पुलिस के जाने के बाद और भारी मात्रा में लोग आए और घर में घुसकर पूरा घर तहस-नहस कर दिया और गाय भैंसों को भी मारा फिर 112 नंबर में पुलिस को बुलाया गया पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई और समझा बूझकर फिर वहां से भेज दिया यह प्रक्रिया तीन बार चली जब हमें लगा कि अब पुलिस हमारा साथ नहीं देगी तो हम लोगों ने सभी बच्चों को लेकर एक कमरे में बंद हो गए और बस सुबह होने का इंतजार करने लगे ताकि घर के पुरुष आ जाएं ।। प्रार्थीनी का कहना है कि पुलिस प्रशासन साथ नहीं दे रहा और ना ही कोई कार्यवाही कर रहा हैं तो हम न्याय मांगने कहां जाएं। प्रार्थीनी का इल्जाम है कि पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है और यह घटना कई बार हो चुकी है जिससे मेरे घर में छोटे बच्चे हैं लड़कियां हैं सबका निकलना दुबर हो गया है और सब डरे सा में रहते हैं जब यह घटना हुई तब उसे घर में भतीजा सत्यम और भतीजी आशू यादव और शिवम यादव उपस्थित थे सत्यम यादव ने कहा कि वह लोग जान से मारने की धमकी देते हैं तो ऐसे में हम कहां जाएं और लड़कियों का स्कूल जाना भी बंद हो गया है स्कूल के रास्ते में छेड़खानी करते हैं जो लोग ऐसा करते हैंउनका नाम है
जिनका नाम -शिवपाल यादव सुपुत्र पंधारी, संदीप यादव सुपुत्र राजनाथ यादव, दिपक सुपुत्र राजनाथ यादव विरेंद्र यादव सुपुत्र रामसिंह यादव दिपक सुपुत्र रामसिंह यादव, दिनेश सुपुत्र प्यारेलाल यादव,मोनू यादव सुपुत्र राजेन्द्र यादव, सोनू यादव सुपुत्र राजेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव सुपुत्र स्व जगनू यादव, कुंदन सुपुत्र गुरु प्रसाद यादव पंधारी सुपुत्र स्व लालजी यादव, मुलायम यादव सुपुत्र खेदु यादव। आदि लोग इस तरह की घटना हमारे परिवार के साथ कई बार हो चुकी है मुझे अधिकारियों से एवं मुख्यमंत्री से अपील है कि हमें उचित न्याय दिलाए
वाराणसी थाना चौबेपुर के अंतर्गत हुई महिला से घर में घुसकर रेप करने की कोशिश,पुलिस व्यवस्था ठप कोई नहीं हुई सुनवाई
Related Posts
Add A Comment