Varanasi: नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग किया कि 27 हजार ई रिक्शा, 500 टूरिस्ट बस संचालकों 15000 ऑटो रिक्सा 3000 मानव रिक्सा हजारों नाविक परिवार फुटपाथ ठेला पटरी वालो पर प्रसासन का कहर को संज्ञान में लेकर उनकी जीविका को बचाये।
शहर के अंदर बस ऑटो रिक्सा मोटर साइकिल कार की कोई व्यवस्था नही होने से आम जनता को अत्यधिक परेसानी झेलनी पर रही है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के नाम पर यहाँ के वर्तमान विधायक मेयर अपनी मनमानी करते जा रहे है।
शहर के अंदर की सड़कें नालियां फुटपाथ बिजली के खम्बे सभी का बुरा हाल फिर भी यहाँ के विधायक विकाश की झूठी किताब बांट रहे है।
वाराणसी में ई रिक्सा,टूरिस्ट बस संचालक,प्रसासन के रवैये से काफी पीड़ित प्रधानमंत्री संज्ञान ले – शशिप्रताप सिंह
Related Posts
Add A Comment