वाराणसी के मिर्जामुराद प्रतापपुर में सोमवार की शाम शार्ट सर्किट के करंट से लगी आग में नवविवाहिता की जलकर मौत हो गई। कूलर आन करने के दौरान दिव्यांग भोली देवी (22) करंट की चपेट में आ गई और जिंदा जल गई। आसपास के लोगों ने जब तक बचाने का प्रयास किया, बाद में पुलिस को सूचना दिए बिना ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बताया गया कि युवती की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी और वह एक समारोह में शामिल होने अपने मायके आई थी। आज उसकी विदाई से पहले रिश्तेदार जुटे थे और उन्हें गर्मी से राहत देने के लिए उसने कूलर लगाया था और स्विच आन करते ही करंट की चपेट में आ गई।
सोमवार को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव स्थित प्रतापपुर बस्ती में हादसे से हड़कंप मच गया। करधना के राजेंद्र प्रसाद की बेटी भोली देवी की शादी चंगवार (बेनीपुर) गांव के राजेश पटेल के साथ हुई थी। भोली देवी निःसंतान थी और वह एक पखवाड़ा पहले करधना स्थित अपने मायके में गृह प्रवेश के कार्यक्रम के लिए आई थी।
कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सोमवार को भोली देवी की विदाई होनी थी। नवविवाहिता की मायके से ससुराल के लिए विदाई मातम में बदल गई। कूलर ऑन करते समय शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से उस युवती को आग लग गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक भोली देवी की मौत हो गई थी और घर के कई सामान जल गए।
आग की लपटों की जद में आकर मायके आई हुई दिव्यांग भोली देवी (22) झुलस गई और उसकी मौत हो गई। मायके वालों की सूचना पर पति राजेश पटेल और ससुराल के अन्य लोग रोते-बिलखते हुए करधना गांव पहुंचे। ससुराल और मायके वालों की मौजूदगी में भोली देवी की अंत्येष्टि की गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही भोली देवी के शव की अंत्येष्टि कर दी।