वाराणसी में लगातार दूसरे दिन दो कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है। जिन्हे एहतियातन आइसोलेट किया गया है। इसी के साथ वाराणसी में कोरोना के चार मरीज हो गए हैं। दो मरीज 27 तारीख की शाम में मिले थे। जिनकी पुष्टि 28 मई को सीएमओ ने की थी।
प्रारंभिक जांच में पॉजिटिव, किए गए आइसोलेट
इस संबंध में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया- वाराणसी में 29 मई को दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें एक माइक्रोबायलॉजी डिपार्टमेंट बीएचयू की हेपिटाइटिस्ट लैब का लैब टेक्नीशियन है। वहीं दूसरा मरीज बिहार से वाराणसी के एपेक्स अस्पताल में इलाज कराने आया था। 28 तारीख को एडमिट हुए इस मरीजों को सांस लेने में दिक्क्त थी। जिसकी जांच पॉजिटिव आयी है।
लैब टेक्नीशियन की नहीं मिली है ट्रेवल हिस्ट्री
सीएमओ ने बताया- माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की हेपिटाइटिस्ट लैब के लैब टेक्नीशियन की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। वहीं बिहार के मरीज की भी ट्रेवेल हिस्ट्री पता की जा रही है। इसके अलावा इनके संपर्क में पिछले दो दिनों में आये लोगों का भी टेस्ट कराया जा रहा है। ताकि उनमें यदि ऐसा कोई सिम्टम हो तो उन्हें आइसोलेट किया जा सके।
वाराणसी में हुए कोरोना के चार मरीज
29 मई को दो नए मरीज मिलने के बाद वाराणसी में कोरोना के चार एक्टिव मरीज हो गए हैं। चारों को आइसोलेट किया गया है। इसमें तीन होम आइसोलेट हैं। और बिहार का मरीज अस्पताल में आइसोलेट है।
यहां कराएं जांच
बीएचयू अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कोरोना की जांच हो रही है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ गोपालनाथ ने बताया- यदि किसी को वायरल फीवर, सर्दी, खांसी और जुकाम के साथ सांस फूलने की शिकायत हो तो फौरन जांच काउंटर पर पहुंचे। और जांच करवाए। वहीं डॉक्टर ने दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा करने वालों को भी सतर्क रहने की बात कही।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी जनपद स्तरीय चिकित्सालयों में संभावित कोविड संक्रमित व्यक्तियों के जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। जिनकी सूचना यूडीएसपी पोर्टल (यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफार्म) पर भरना होगा तथा एकत्रित किए गए सैंपल की जांच करने के लिए बीएचयू के लैब में भेजा जाएगा।

