पूर्वांचल की चिकित्सा सेवाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। अल नूर ट्रॉमा क्लिनिक में वाराणसी की पहली लाइव एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी का आयोजन किया गया, जिसने उन्नत रीढ़ की हड्डी की शल्यचिकित्सा को एक नई दिशा दी।
यह सर्जरी डॉ. फैसल शाकिल अहमद, प्रतिष्ठित ऑर्थोपेडिक व स्पाइन सर्जन द्वारा की गई, जिनके साथ विशेष रूप से विशाखापत्तनम से पधारे डॉ. साई दिलीप, एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया डॉ. शाकिल अहमद ने जो डॉ. फैसल के पिता हैं और 40 वर्षों से अधिक अनुभव रखने वाले वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं। वे वाराणसी के चिकित्सा जगत की एक प्रतिष्ठित शख्सियत हैं।

यह उन्नत तकनीक पारंपरिक सर्जरी की तुलना में बेहद कम चीरे, दर्द और रक्तस्राव के साथ होती है और मरीज 24 घंटे के भीतर चलने में सक्षम होता है। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्देश्य इस तकनीक के प्रति जागरूकता फैलाना और अन्य डॉक्टरों को प्रशिक्षण का अवसर देना था।
इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित डॉक्टरों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. जी. एस. सिंह, डॉ. मौर्य सहित शहर के अन्य अनुभवी चिकित्सक सम्मिलित हुए।
डॉ. फैसल शाकिल अहमद ने कहा,
“हमारा उद्देश्य यह है कि वाराणसी जैसे शहर में भी मरीजों को विश्वस्तरीय स्पाइन केयर मिले, ताकि उन्हें बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े। यह तो बस शुरुआत है।”
यह आयोजन यह साबित करता है कि वाराणसी जैसे शहर भी अब चिकित्सा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं और लगातार नवाचार की ओर अग्रसर हैं।