वाराणसी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र के निदेशक प्रो. प्रेम नारायण सिंह, प्रो. आशीष श्रीवास्तव, संकाय प्रमुख (अकादमिक व शोध), शिक्षकों, अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया।

वृक्षारोपण के उपरांत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा संचालित ‘चेतना श्रृंखला’ के अंतर्गत एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक व आईआईटी बॉम्बे के प्रो. चेतन सिंह सोलंकी ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के विविध आयामों पर केंद्रित प्रेरणादायी वक्तव्य दिया।
इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों, शिक्षकों व अन्य लोगों को पर्यावरणीय चेतना को बढ़ाने हेतु ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूसन’ आधारित थीम पर केंद्र द्वारा निर्मित वीडियो पॉडकास्ट का प्रदर्शन किया गया, जिसके द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के व्यावहारिक उपायों को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर केन्द्र के निदेशक प्रो. प्रेम नारायण सिंह ने सभी शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमें परिवार व संस्थान के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए।
समापन अवसर पर संकाय प्रमुख (अकादमिक व शोध) प्रो. आशीष श्रीवास्तव द्वारा केंद्र के सभी सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में केंद्र के प्रो. अजय कुमार सिंह, डॉ. दीप्ति गुप्ता, डॉ. कुशाग्री सिंह, डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ. राज सिंह सहित शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम समन्वयन डॉ. सुनील कुमार त्रिपाठी तथा सह-समन्वयन डॉ. अनिल कुमार ने किया।
सादर धन्यवाद।
