वाराणसी: क्लब के मेम्बर्स ने साउथ इण्डियन थीम पर अलग अलग अभिनेता अभिनेत्रियों के रुप में आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों को मुग्ध करती रहीं लगभग सभी सखियों ने चाहे क्लब की नई मेम्बर्स हो या पुरानी सभी ने अपनी कला की छटा बिखेरी।
वहीं प्रियंका नागर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज हम लोगों ने अपने फ्रेंड्स और सखियों के संग तीज का प्रोग्राम रोटरी डाउन टाउन की ओर से जिसमें हमने थीम रखी है साउथ इंडियन जिसमें सब गेट अप में आए हुए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि आज इस प्रोग्राम में कई तरह के रंग बिरंगे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जैसे हाऊजी है डांस है गेम्स है और उनके लिए जो तीज क्वीन बनाई जाएगी इसमें पुरस्कार भी रखे गए हैं हाउजी में भी पुरस्कार है गेम्स में भी पुरस्कार है डांस में भी पुरस्कार दिया जाएगा। इस तरह के प्रोग्राम करने का बस एक ही उद्देश्य है कि लोगों में जागरूकता पैदा हो और हम उन सभी महिलाओं से अपील भी करते हैं जो प्रोग्राम में शामिल नहीं हो पाती है उनको भी आगे आना चाहिए।
इस सफलता पूर्वक कार्यक्रम का संचालन प्रियंका नागर नेहा अग्रवाल पल्लवी गुजराती शिप्रा अग्रवाल स्वपनील अग्रवाल रेखा सेठिया ने किया।
वाराणसी रोटरी डाउन टाउन क्लब का तीज महोत्सव बड़े उल्लास के साथ होटल केस्टिलो के प्रांगण में सम्पन्न हुआ
Related Posts
Add A Comment