वाराणसी: वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व मे मैदागिन के टाउनहाल मे बने गोमटी दुकानदारों को दिये जाने वाले दुकानों और जगह का निरीक्षण करने के बाद अपने पदाधिकारीयों के साथ विचार विमर्श कर। नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त से मुलाकात करने नगर निगम पहुंचे। जहां व्यस्तता का हवाला देकर जिम्मेदार गायब थे जबकी टेलीफोन के माध्यम से मुलाकात के लिए समय लिया गया था और मुलाकात होना सुनिश्चित था। टाउन हाल गोमटी दुकानदारों को दुकान सौपने से पहले जो समस्या हैं वह बहुत गंम्भीर हैं उसका निराकरण आवश्यक हैं निचे के दुकानों मे अंधकार हैं जिसमे रौशनदान की जरूरी हैं, पानी भरने की आशंका से भी व्यापारी तनाव मे हैं जब थोड़े बारिश मे ही बनारस मे जगह जगह पानी भरकर तालाब बन जाता हैं तो यह कौन विश्वास करेगा कि दुकानों का माल पानी से खराब नही होगा। गोमटी व्यवसायी बहुत गरीब है तथा किसी तरह मेहनत-मजदूरी करके अपना परिवार चलाते हैं। पहले 30- रूपये से लेकर 300- तक किराया देते थे। और आज 2500 से 3000 किराया बढ़ा दिया गया हैं। इस तरह किराया बढ़ाने से एक्ट्रा बोझ बढ़ेगा। हमलोगों की पीड़ा को समझते हुए इन सारे बिन्दुओं विचार करें ताकि हम दुकानदारों को कोई दिक्कत न हो। जिस तरह मुख्यमंत्री ने कहा कि गोमती व्यवसायियों को दीपावली की यह सौगात दी जा रही है। लेकिन इस तरह से नहीं लगता कि यह सौगात है। इससे दिक्कतें उत्पन्न हो गयी हैं। अभी कुछ दुकानदारों को दी गयी दुकानों की चाभी वापस लेकर जैसा की अपर नगर आयुक्त जी से बात हुई थी कि सही ढंग से दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से होगी पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा।इस तरह के व्यवहार से व्यापारी बंधुओ मे आक्रोश बढ़ रहा हैं। त्यौहार का सिजन शुरू हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नही हो रही अगर जल्द ही इस बात का संज्ञान लेकर समस्याओं का समाधान नही किया गया तो हमलोग सड़कों पर उतर कर विरोध करने से भी नही चुकेंगे। वाराणसी व्यापार मंडल महामंत्री कवीन्द्र जायसवाल जी ने वाराणसी महापौर से फोन पर बात कर गुमटी व्यापारीयों की समस्या से अवगत करते हुए जल्द मुलाकात करने को कहा हैं। व्यापारी बहुत नाराज है नगर आयुक्त क्यों मुलाकात नहीं कर रहे यह समझ नही आ रहा। महामंत्री कवींद्र जायसवाल टाउन हॉल गुमटी व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार वर्मा प्रमोद जायसवाल रमेश सिंह वाराणसी महिला मंडल अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल साहेब लाल सेठ झारखंडे यादव अनील यादव शेखर पटेल इस्तीयाक अहमद विनोद कुमार राकेशनागेश्वर बब्लू सेठ शिव पवन सुनिल बब्लु यादव सहित काफी संख्या मे व्यापारी मौजूद थे।
वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त से मुलाकात करने नगर निगम पहुंचे
Related Posts
Add A Comment