वाराणसी: विजयादशमी के अवसर पर श्री मौनी बाबा आश्रम लक्सा वाराणसी आचार्य डिल्ली राम काफ्ले नेतृत्व में नवरात्र पर विशेष अभिषेक-पूजन एवं श्रृंगार भक्तों व संस्था के द्वारा होता चला आ रहा था जिसमें कई प्रदेशों के भक्तगण आगमन होता है जिसका आज विजयादशमी पर विशेष श्रृंगार दर्शन एवं हवन के साथ प्रसाद ग्रहण के भक्तगण आनंदमय पूर्णता संपन्न हुआ व्यवस्थापक–धीरेन्द्र शर्मा, शिवहरी, लोकेश शर्मा, मोहनलाल (सचिव), अनिल किंजावडकर, दीपक जायसवाल, अनुज, सोमनाथ विश्वकर्मा, अनुप जायसवाल, आदित्य गोयनका, अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे|
विजयादशमी के अवसर पर मौनी बाबा आश्रम लक्सा में नवरात्र पर विशेष अभिषेक-पूजन का आयोजन
Previous Articleलोगों को पैसे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment