वाराणसी:सेवापुरी विकासखंड, वाराणसी की आदर्श ग्रामसभा भीषमपुर के प्रधान, श्री राकेश कुमार सिंह को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 के अंतर्गत विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यशाला में सम्मानित किया गया। यह सम्मान 11 दिसंबर 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमुर ने देश से आए हुए प्रधानों को शुभकामनाएं दी व सम्मानित की, जो ग्रामसभा भीषमपुर और पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।
यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए प्रेरणादायक है। प्रधान राकेश कुमार सिंह ने इस अवसर को ग्रामसभा के बुजुर्गों के आशीर्वाद, युवाओं के सहयोग, और ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री के मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के विजन का प्रतीक भी कहा।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधान राकेश कुमार सिंह को केंद्रीय पंचायती राज मंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ विज्ञान भवन में भोजन करने का विशेष अवसर प्राप्त हुआ।
सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रधान राकेश कुमार सिंह ने भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय और समस्त ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान गुरु महाराज के आशीर्वाद और ग्रामसभा की समर्पित टीम के अथक प्रयासों का फल है।” जब यह समाचार टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से ग्रामसभा तक पहुंचा, तो गांव में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ पड़ी।
श्री राकेश कुमार सिंह 9 दिसंबर 2024 को वाराणसी से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर भारत सरकार के विशेष आतिथ्य में 10 से 12 दिसंबर तक नई दिल्ली में रहे। 12 दिसंबर को नई दिल्ली से वाराणसी के लिए प्रस्थान किया । इस दौरान उनके अनुभव और योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी गई।
यह उपलब्धि न केवल ग्रामसभा भीषमपुर बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी।