वाराणसी: विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव व भगवानपुर पार्षद अमित सिंह चिन्टू ने भगवानपुर के शंकर मंदिर के पास से इंद्रभूषण के आवास तक ₹29.13 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग व जल निकासी निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया। शिलान्यास का पूजन रज्जो देवी से कराया गया पार्षद अमित सिंह चिंटू ने नारियल फोड़कर पूजन सम्पन्न कराया।
साथ ही विधायक ने भगवानपुर के रामसजीवन के आवास से राजेश कुमार पटेल के आवास तक ₹6.47 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास का पूजन राजनाथ सिंह पटेल और राजगृही सिंह से कराया गया। जबकि नारियल फोड़कर पूजन सम्पन्न कराने का कार्य पार्षद अमित सिंह ‘चिंटू’ ने किया।
विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ अर्पित किए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि “हमारी पार्टी हर घर तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में काशी के सांस्कृतिक आध्यात्मिक एवं मौलिक विकास के साथ साथ इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी तेजी के साथ किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे राजगृही सिंह गोपाल जालान राजनाथ सिंह प्रमोद राजभर अनिल मिश्रा चंद्रशेखर दूबे शनि राय महेश राय देवेंद्र उपाध्याय शिवम दुबे राजकुमार दूबे नीतू द्विवेदी सुनीता राय मनीष पाठक गुड्डू त्रिपाठी आशीष राय रामजी पटेल शिवम पांडे शिवकुमार पटेल वीरू पटेल वैभव मिश्रा और अन्य।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव व पार्षद अमित सिंह चिन्टू ने भगवानपुर वार्ड में ₹ 35.61 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण व जल निकासी कार्यों का किया शिलान्यास
Previous Articleपितृपक्ष 19 सितंबर से, प्रतिपदा का श्राद्ध 18 को
Related Posts
Add A Comment