नैक टीम के पूर्व मॉक टीम ने विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण
वाराणसी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को राष्ट्रीय संस्था के रूप में स्थापित करने और भारत का प्रथम वरीयता का राज्य विश्वविद्यालय बनाने एवं नैक मूल्यांकन के उच्चतम ग्रेड पाने के लिए कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी तत्पर हो गए हैं। कुलपति ने अकादमिक एवं प्रशासनिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने में स्वतः एक बार विश्वविद्यालय की आंतरिक टीम गठित कर मूल्यांकन किया। इसके बाद नैक टीम के आने से पूर्व मॉक नैक टीम प्रो. ए.एन. राय पूर्व नैक डायरेक्टर व वी.सी. नेहू की अध्यक्षता में दो सदस्यीय प्रो. नरेश कुमार पटेल धर्म सिंह देसाई विवि, नांदेड़ एवं प्रो. मनोज कुमार सिंह बी.एच.यू. के द्वारा मंगलवार को विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं प्रशासनिक मूल्यांकन कार्य किया गया। इस क्रम में मॉक नैक टीम ने सबसे पहले कुलपति के साथ बैठक की। इसके बाद मॉक टीम ने वाणिज्य विभाग विधि विभाग स्वास्थ्य केन्द्र समाज कार्य विभाग संगीत विभाग छात्र कल्याण संकाय विज्ञान लैब सांख्यिकीय विभाग गणित विभाग कंप्यूटर विभाग मनोविज्ञान व संगीत थेरैपी कंप्यूटर सेंटर केन्द्रीय पुस्तकालय का निरीक्षण एवं परीक्षण किया। साथ नैक टीम के दृष्टिगत सुझाव दिया। इस दौरान मॉक नैक टीम के साथ कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, विश्वविद्यालय नैक समन्वयक प्रो. मोहम्मद आरिफ कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह उपकुलसचिव द्वय हरीश चन्द व आनन्द कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।