Varanasi: श्री अग्रसेन कन्या पी. जी. कालेज ,के बुलानाला परिसर में मनोविज्ञान विभाग के करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ए वी एल सी सी स्कूल आफ ब्यूटी संस्थान के विभिन्न क्षेत्र से सम्बंधित विशेषज्ञों ने छात्राओं को व्यक्तित्व को संवारने निखारने एवं औपचारिक अनौपचारिक पहनावा क्या होता है तथा विभिन्न क्षेत्रो से जुडे व्यवसाय के बारे में जानकारी दी। देवांश ने प्रदर्शन के माध्यम से ट्रेनिंग व टिप्स दिए जो छात्राओ के लिए बहुत ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक रहा ।
आत्मविश्वास पर्सनालिटी डेवलपमेंट की कुंजी है!खुद पर यकीन रखना चाहिए।इस बात का जिक्र करते हुए प्रोफेसर संध्या ओझा ने छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वी एल सी सी की प्रमुख प्रिया श्रीवास्तव ने कहा कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट को पोशाक प्रभावित करती है।हमे अपनी बॉडी लैंग्वेज का भी ध्यान रखना जरूरी है। व्यक्तित्व विकास के लिए शिष्टाचार जरूरी है। ऋतु मौर्या ,ट्रेनर ने छात्राओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रक्रिया को लगातार बनाए रखने की बात पर बल दिया।डॉ.आराधना श्रीवास्तव को-ऑर्डिनेटर ,करियर काउंसलिंग सेंटर, ने कहा कि विकास की मानसिकता विकसित करें और जब नकारात्मक विचार आएं तो उन्हें चुनौती दें। कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत प्रकोष्ठ समन्वयक प्रो संध्या ओझा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मंजरी श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर अनेक प्रवक्तागण तथा छात्राएं उपस्थित रही।
व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण आधार बॉडी लैंग्वेज : प्रिया श्रीवास्तव
Related Posts
Add A Comment