वाराणसी: भदोही एडुलीडर्स यूपी की ओर से ग्रेटर नोएडा में एक भव्य सम्मान समारोह एवं हेमा फाऊंडेशन मुम्बई के निर्देशन में बच्चों में मूल्य आधारित शिक्षा को लेकर किये जाने वाले प्रयासों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें जनपद वाराणसी और भदोही से तीन शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। एडुलीडर्स यूपी के संस्थापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा सर्वेष्ट मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में उ प्र से बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 75 शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षा से 12 शिक्षकों सहित कुल 87 शिक्षकों को एडुलीडर्स यूपी अवार्ड का प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।इसी के साथ उप्र एवं अन्य राज्यों से 213 शिक्षकों को एडुलीडर्स कर्मयोगी पुरस्कार प्रदान किया गया। इसमें अनेक राष्ट्रीय राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक,डायट प्रवक्ता एवं पुराने एडुलीडर्स अवार्डी तथा जिला संयोजक शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में मुकुल कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन शिक्षक शामिल रहे। इसमें शिल्पी प्रिया सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय गोपीगंज को एडुलीडर्स यूपी अवार्ड दिया गया। राजनरायन यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पूरेमियाखां औराई तथा मुकुल कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पूरेरिसालसिंह औराई को कर्मयोगी पुरस्कार प्रदान किया गया। उपरोक्त तीनों शिक्षकों को मनोज जोशी फ़िल्म अभिनेता निर्देशक डॉ सर्वेष्ट मिश्र महेंद्र काबरा डॉ चीनू अग्रवाल कुंवर बृजेश सिंह राज्य मंत्री उ०प्र० के हाथों कर्मयोगी पुरस्कार प्रदान किया गया।एडूलीडर्स यूपी उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों के स्वप्रेरित ऊर्जावान टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्त शिक्षकों का एक ऐसा समूह है जो शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण कौशलों में समय प्रबंधन कौशल नेतृत्व कौशल मजबूत कार्य नैतिकता समस्या समाधान क्षमता उच्च भावनात्मक बुद्धिमत्ता तथा विभिन्न शिक्षण विधियों और तरीकों को अपनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और अनुकूलनशीलता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रशिक्षण देने बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने शिक्षकों व बच्चों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को प्रचारित करने तथा प्रतिवर्ष प्रदेश के सभी 75 जनपदों से सैकड़ों शिक्षकों को प्रतिष्ठित एड़ूलीडर्स यूपी अवार्ड देने कार्य करता है। प्रतिदिन शिक्षकों व बच्चो हेतु 10 तरह के शैक्षिक पोस्टर्स तैयार कर प्रदेश के हजारों शिक्षकों तथा विद्यार्थियों तक पहुंचा कर शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन करते हुए प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने हेतु सतत प्रयासरत है।
दूसरी ओर हेमा फाऊंडेशन मुम्बई बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जाना जाता है तथा कई राज्यों में कार्य करता है। दो दिन चली वर्कशॉप के विभिन्न सत्रों में बेसिक स्कूलों के बच्चों द्वारा कई मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बहुत सारे एडुलीडर शिक्षकों ने अपने उल्लेखनीय कार्य का प्रजेंटेशन दिया।हेमा फाऊंडेशन मुम्बई ने मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रोडमैप तैयार किया।
कार्यक्रम में हरीश द्विवेदी डॉ स्मिता चारु मालिक व हेमा फाउंडेशन मुंबई की पूरी टीम और सभी जिलों से आये एडुलीडर्स शामिल रहे।
Related Posts
Add A Comment