श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, के बुलानाला परिसर में राजनीति विज्ञान विभाग के “आपदा प्रबंधन के व्यावसायिक पाठ्यक्रम “ के अन्तर्गत अत्यंत महत्वपूर्ण मानव जनित आपदा “आर्थिक विनिवेश के क्षेत्र में बढ़ते हुए धोखाधड़ी “ से कैसे बचा जाए एवं सुरक्षित आर्थिक निवेश कैसे किया जाये उस संदर्भ में एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि “ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज “ के प्रशिक्षक श्री गौरव जी एवं विशिष्ट अतिथि “ फर्स्ट ट्रैक सोल्यूशन “ के श्री तेजस पारिख जी विशेषज्ञ के रूप में अपने विचारों को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया । उन्होंने सुरक्षित निवेश के तरीको एवं विभिन्न निवेश के माध्यमों को बताया तथा पूर्णतया सुरक्षित निवेशों की बात कही साथ ही साथ निवेशों की अलग अलग जगहों में लगाने की बात की जिससे कि किसी एक जगह घाटे की स्थिति में भी संतुलन बना रहे और आर्थिक घोटाले के शिकार ना बने ।कार्यक्रम में प्रवक्ताओं और छात्राओं ने प्रश्न भी पूछे तथा धोखाधड़ी की स्थिति में किससे और कैसे संपर्क करे इसके विषय में भी जाना । कार्यक्रम का संयोजन प्रो आकाश ने किया तथा विषय स्थापना करते हुए बताया कि आज के समय में जहां धन का सही ढंग से अर्जन करना एक बड़ी चुनौती है ही उससे भी बड़ी चुनौती धन को धोखाधड़ी से बचाकर सुरक्षित रखना है, और आज के समय की यह सबसे बड़ी मानवजनित आपदा है जो की व्यक्ति को कही का नहीं छोड़ती और वह अवसाद का शिकार होकर स्वयं या कभी कभी सपरिवार भी आत्महत्या कर लेता है जो की प्राय समाचारों मे सुनते और देखते है ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विनीता पांडेय ने किया , समन्वयन डॉ मीनाक्षी मधुर ,डॉ मीना अग्रवाल ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ धनंजय सहाय ने किया । कार्यक्रम मे मीडिया प्रभारी डॉ श्रृंखला, डॉ वेणु वनिता, डॉ नंदिनी पटेल, डॉ शोभा प्रजापति,डॉ सुमन गौरव , डॉ स्नेहा जयसवाल , से सुमन तिवारी , डॉ नीता दिसवाल , डॉ कंचन माला यादव इत्यादि अनेक प्रवक्तागण उपस्थित रहे। विभिन्न विषयों की अनेक छात्राओं ने आपदा प्रबंधन के विशेष कार्यशाला का लाभ लिया ।
श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में आर्थिक विनिवेश के क्षेत्र में बढ़ते हुए धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
Related Posts
Add A Comment

