वाराणसी: श्री अग्रसेन कन्या पी .जी.कॉलेज, वाराणसी के बुलानाला/परमानंदपुर परिसर में अग्रसेन जयंती पखवाड़ा की धूमधाम से शुरुआत। प्रथम दिन अग्रसेन जयंती के अवसर पर बुलानाला परिसर में प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल ,सहायक मंत्री डॉ रूबी शाह, संतोष अग्रवाल’ हरे कृष्णा ज्वेलर्स’, संतोष कुमार ‘कर्ण घंटा’ ,हर्ष अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, पंकज अग्रवाल ‘ब्रह्मा घाट’, मनीष अग्रवाल, डॉ रितु गर्ग, आमोद अग्रवाल ,दीपक अग्रवाल, ब्रृजकमल दास अग्रवाल ,विट्ठल दास अग्रवाल तथा प्राध्यापकों द्वारा महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।
परमानंदपुर परिसर में प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह,अग्रवाल समाज के अतुल गोयल, प्रवीण अग्रवाल, मुदित अग्रवाल , हरीश गर्ग , विकास अग्रवाल , मनोज अग्रवाल तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक को द्वारा महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।
पखवाड़ा के अंतर्गत 4 अक्टूबर 2024 को शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्रवाल समाज के बच्चों का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 5अक्टूबर2024 को ‘आज के परिपेक्ष में महाराज अग्रसेन जी के सिद्धांतों का महत्व’ पर एक व्याख्यान माला का आयोजन एवं महाराज अग्रसेन के सिद्धांत व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पोस्टर प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन होगा ।6अक्टूबर2024 को महाराज अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
Related Posts
Add A Comment

