श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी के परमानन्दपुर परिसर में दिनांक 20 नवंबर 2024 को स्वर्ण जयंती वर्ष पर दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. बिहारी लाल शर्मा माननीय कुलपति संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो पी.एन. सिंह, माननीय निदेशक ,आई.यू.सी.टी.ई , बी० एच० यू०, वाराणसी , डॉ ज्ञान प्रकाश वर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, उच्च शिक्षा वाराणसी एवं प्रो. दीनानाथ सिंह सम्मिलित हुए। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का प्रारंभ शिष्ट यात्रा से हुआ और मंच पर मां सरस्वती तथा महाराज श्री अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात छात्राओं द्वारा मंगलाचरण, सरस्वती वंदना तथा कुलगीत की प्रस्तुति दी गई। प्रबंधतंत्र के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार अग्रवाल ‘रूद्रा’, प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल एवं प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया तथा प्राचार्य ने महाविद्यालय की प्रगति आख्या का वाचन किया । छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्त्री शिक्षा हेतु समर्पित वर्ष 1973 में स्थापित यह महाविद्यालय प्रदेश का प्रथम स्वायत्तशासी महिला महाविद्यालय है जिसने वर्ष 2005 में नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड प्राप्त किया। । हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि स्वायत्तता प्राप्ति के पश्चात आज प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है। मैं आशा करती हूं कि आज उपाधि प्राप्त करके हमारी छात्राएं न केवल अपने जीवन में बल्कि समाज व राष्ट्र के विकास में भी अमूल्य योगदान देंगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार मिश्रा जी द्वारा छात्राओं को दीक्षा दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा सत्र 2019-20 से 2022-23 तक सर्वोच्च अंक प्राप्त कुल 173 छात्राओं को पदक प्रदान किया गया जिसमें 70 छात्राओं को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. बिहारीलाल शर्मा जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्था के लिए सबसे बड़ा पर्व होता है। दीक्षांत से अभिप्राय है, शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात उपाधि प्राप्त करना और जब एक स्त्री दीक्षा प्राप्त करती है तो उसके ऊपर परिवार, समाज व राष्ट्र के उत्थान का दायित्व पुरुषों से अधिक होता है ।इसलिए आप सभी को मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप सफलता के नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें।विशिष्ट अतिथि प्रो पी.एन.सिंह ने छात्राओं को उपाधि प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि आज छात्राओं ने जो उपाधि प्राप्त किया है, उनके जीवन का सैद्धांतिक पक्ष था। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से जो ज्ञान और कौशल प्राप्त किया है उसके व्यावहारिक प्रयोग का समय आ गया है। यह आपका उत्तरदायित्व है कि आप अपने श्रेष्ठ कर्म से अपने शैक्षणिक संस्था , परिवार एवं समाज का नाम रौशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो अशोक कुमार मिश्रा जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मैं अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज को सफल दीक्षांत समारोह आयोजित करने हेतु हार्दिक बधाई देता हूं । यह महाविद्यालय विगत 50 वर्षों से अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों से महिला सशक्तिकरण के पथ पर मील का पत्थर साबित हो रहा है। आज के दीक्षांत समारोह में दीक्षा प्राप्त की हुई सभी छात्राओं को मैं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
तत्पश्चात अतिथियों तथा प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका दीपशिखा तथा अग्रसेन विहान का विमोचन किया गया कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के दानदाताओं श्री कृष्ण अग्रवाल, श्री राधा कृष्ण अग्रवाल एवं श्री विवेक अग्रवाल को महाविद्यालय की प्रगति में अमूल्य योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही क्रीडा, रेंजर्स तथा एन.सी.सी. की छात्राओं को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी किट प्रदान किया गया। द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुगूंज’ का आयोजन किया गया जो प्रख्यात लोक शास्त्रीय गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी को समर्पित था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री श्री राजेश्वर आचार्य जी संगीतज्ञ वाराणसी, विशिष्ट अतिथि माननीय सौरभ श्रीवास्तव, कैंट विधायक,पं. देवव्रत मिश्रा , सितार वादक एवं डॉ निशी गुप्ता , शास्त्री गायिका सम्मिलित हुई। संगीतमय वातावरण में शिव स्तुति एवं छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, वाद्यवृंद एवं कजरी गीत की प्रस्तुति दी गई तथा ”नारी कल आज और कल” नामक विषय पर नाट्य मंचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रो.आभा सक्सेना तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल द्वारा एवं द्वितीय सत्र में धन्यवाद ज्ञापन सहायक मंत्री डॉ रूबी शाह द्वारा किया गया। समारोह में विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य,शिक्षक इत्यादि गणमान्य ,अग्रवाल समाज के सभापति श्री संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरेकृष्ण’, प्रधानमंत्री श्री संतोष अग्रवाल कर्णघंटा, अर्थमंत्री श्री गौरव अग्रवाल एवं महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण, कर्मचारी तथा छात्राएं सम्मिलित हुए।
श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी के स्वर्ण जयंती वर्ष पर दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन
Next Article पिछली बार से भी अधिक रहेगी ठंड
Related Posts
Add A Comment