श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज, वाराणसी के बुलानाला/परमानंदपुर परिसर में शासन द्वारा निर्देशित सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत “ आत्मनिर्भर भारत “ विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग एवं गांधी अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में डॉ विनीता पांडेय ने कहा कि जब तक भारत में जनसंख्या की समस्या को नियंत्रित नहीं किया जाएगा विकास में अवरोध उत्पन्न होता रहेगा डॉ ब्रिजेश पांडेय ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव ही आत्मनिर्भर भारत का मूलमंत्र है। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो आकाश ने कहा कि सर्वजन विकास को प्राप्त करने का मूल तत्व सामाजिक समरसता है तथा पूर्ण समावेशी विकास तभी संभव है जब सर्वे भवन्तु सुखीनः के आदर्श को अपने अंदर पूर्ण रूप से आत्मसात् किया जाये । भाषण प्रतियोगिता में अनेक छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।प्रथम स्थान आकृति , द्वितीय स्थान प्रियांशु दूबे तथा तृतीय स्थान रीतिक मौर्य ने प्राप्त किया । इन सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालक डॉ विनीता पांडेय ने किया।समन्वयन गांधी अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो आकाश ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता सिंह ने किया । कार्यक्रम में डॉ सुमन गौरव , डॉ दुर्गा गौतम , डॉ मीना अग्रवाल इत्यादि अनेक प्रवक्तागण , कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित रही।
महाविद्यालय के परमानंदपुर परिसर में भी राजनीति विज्ञान विभाग एवं गांधी अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जी के जन्म जयंती 2 अक्टूबर 2024 के मध्य चलाई जा रहे “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत संपन्न किया गया। कार्यक्रम की थीम “आत्मनिर्भर भारत” पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।भाषण प्रतियोगिता में अनेक छात्राओं ने बड़े उत्साह से प्रतिभागी किया। प्रतियोगिता में प्रांशी शुक्ला प्रथम, सुधा सिंह द्वितीय एवं आयुषी तृतीय स्थान पर रहीं कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की प्रवक्ता मीनाक्षी मधुर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अनेक प्रवक्तागण एवं छात्राएं उपस्थित रही।