वाराणसी श्री अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर शुक्रवार को श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा प्रोत्साहन एक कदम सपनों की ओर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के बुलानाला परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्य पालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा एवं श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल एवं प्रधानमंत्री संतोष कुमार कर्णघण्टा ने माँ सरस्वती एवं महाराज श्री अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 85% से अधिक अंक पाने वाले अग्रकुल के 39 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कूल में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से परी अग्रवाल 96.50% माधव अग्रवाल 96.33% आध्या अग्रवाल 95.83% कृष्णा अग्रवाल 95% शान्वी साह 95% सहित कुल 23 एवं इंटरमीडिएट में पावनी अग्रवाल 98.60% नव्या अग्रवाल 97.20% आराध्या अग्रवाल 96.40% शांभवी अग्रवाल 96% केशव जैन 95.80% सहित कुल 16 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीइओ विश्वभूषण मिश्रा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धर्म एवं अध्यात्म से जुड़ कर मानवता के लिए महाराज अग्रसेन के आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में स्वागत पंकज अग्रवाल ब्रम्हाघाट छात्र प्रतिभा परिचय गौरव अग्रवाल ‘सीए’ संचालन कल्पना अग्रवाल धन्यवाद डॉ रितु गर्ग एवं संयोजन योगेश अग्रवाल ‘पासा वाले’ ऋषि देव अग्रवाल एवं कोमल अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर समाज के उपसभापति बल्लभ अग्रवाल अरुण अग्रवाल रुद्रा श्री अग्रसेन महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल एवं सहायक प्रबंधक डॉ रूबी शाह प्राचार्य डॉ मिथिलेश सिंह सहित छात्रों के अभिभावक मौजूद रहें।
श्री काशी अग्रवाल समाज ने 39 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
Previous Articleलोक-मंगल आचार्य शुक्ल के जयंती पर याद किए गए हिंदी के महर्षि
Related Posts
Add A Comment