वाराणसी: नगरीय विद्युत परीक्षण खण्ड प्रथम भेलूपुर वाराणसी के अंतर्गत कार्यरत श्री जीउत लाल तकनीशियन जो विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के प्रांतीय मंत्री भी है, के 30 सितंबर 2024 को सेवा निवृत होने के अवसर पर भेलूपुर पावर हाउस में मुख्य अभियंता (वितरण) वाराणसी क्षेत्र -प्रथम, इंजीनियर अशोक कुमार सिंघल मुख्य अतिथि के तत्वाधान में विद्युत कर्मियों द्वारा भावभीनी सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे अधीक्षण अभियन्ता सहित कई अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता ,विभिन संगठनों के पदाधिकारीगण एव लगभग 200 से ज्यादा कर्मचारी उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ0आर0बी0 सिंह, आर0के0वाही, ओ0पी0 सिंह, आदि ने श्री जीउत लाल के कार्य एव व्यवहार की भूरि भूरि प्रशंसा की एव उनके उज्ज्वल भविष्य तथा सतायू होने की कामना की।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिंघल साहब मुख्य अभियंता ने उपस्थित अभियंताओ एव कर्मचारियों को अपने अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर जनता को बेहतर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने एव विभाग की बेहतरी के लिए सतप्रतिशत राजस्व वसूली हेतु प्रयास करने की अपील किया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता खण्ड के अधिशासी अभियंता इंजीनियर संतोष कुमार ने किया एव संचालन इंजीनियर अंकुर पांडेय ने किया ।
समारोह के प्रारंभ में मंच पर बैठे सभी सम्मानित लोगों का माल्यार्पण किया गया एव श्री जीउत लाल को माल्यार्पण के साथ साथ कई उपहार मोमेंटो भेंट किया गया।
समारोह को प्रमुख रूप से मुख्य अभियंता (वितरण) वाराणसी क्षेत्र प्रथम इंजीनियर ए0 के0 सिंघल, अधीक्षण अभियंता क्रमशः ई0 अनिल वर्मा एव इंजीनियर अधिशासी अभियंता ई0पी0डी0 पाण्डेय,ई0अविनास कुमार,ई0संतोष कुमार, विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक महामंत्री डॉ आर0 बी0 सिंह, प्रांतीय उपाधक्ष आर0 के0 वाही, प्रांतीय अतिरिक्त महामंत्री ओ0 पी0 सिंह, विजय सिंह, गुलाब चंद, तपन चटर्जी, अंकुर पांडेय, ई0 राजेन्द्र सिंह,के0के0सिंह,ई0नीरज बिन्द,विकास कुशवाहा,अमितानंद त्रिपाठी, तपन चटर्जी,संतोष कुमार भारतीय, रमेश यादव ,रविन्द्र वर्मा,आदि ने सम्मान समारोह को संबोधित किया।
श्री जीउत लाल तकनीशियन एवं विधुत मज़दूर पंचायत के प्रदेश मंत्री का भावभीनी सम्मान समारोह संपन्न ,अधिकारियों/कर्मचारियों सहित सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित हुए
Previous Articleयौन उत्पीड़न रोकथाम के लिए और व्यापक विधिक और मानसिक स्वाथ्य सहायता के लिए बनारस क्वीयर हेल्पलाइन की हुई शुरुवात
Next Article सपाईयों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मनाई जयंती
Related Posts
Add A Comment