श्री दत्तात्रेय प्रसाद अन्नधन आश्रम चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को परमपूज्य सन्तशिरोमणी श्री श्री मौनी बाबा महराज का प्राकट्योत्सव श्री मौनी बाबा आश्रम लक्ष्मीकुन्ड लक्सारोड वाराणसी में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम प्रातः8बजे बाबाजी का पूर्ण गुरूवचन एवं अभिषेक तथा विशेष श्रृंगार से बाबाजी की अर्चना किया गया ।तत्पश्चात 10बजे से 11बजे तक वैदिक ब्राह्मणों को प्रसाद एवं दक्षिणा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, उसके बाद 12बजे से 4बजे तक अन्य साधु-सन्तों, बटुक, पंडित, विधार्थी, का भंडारा हुआ जिसमें 2100 सौ ब्राह्मण आदि शामिल हुए साथ ही सभी ब्राह्मणों को दक्षिणा भी दिया गया । परमपूज्य बाबाजी का विशाल भंडारा आम भक्तजनों के लिए जो 4बजे से रात 11तक अनवरत चलता रहा, जिसमें भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण करके पुण्य के भागी बने, आश्रम में अन्य सभी देव विग्रहों का भव्य एवं मनमोहक श्रृंगार किया गया श्री श्री महागणपति , श्री श्री महात्रिपुरसुन्दरी, ललिताराजराजेश्वरी, वेणु गोपाल, श्री श्री कामेश्वरी, व्यंकटेश्ववर, अणितशालिग्राम,व स्फटिक शिवलिंग, अंखड नंदादीप प्रमुख है।अन्त में सभी विग्रहों के सजावट देखने से ऐसा लग रहा है कि मानो सारा देवलोक पृथ्वी पर उतर आया हो । इस अवसर उपस्थित ट्रस्टी अध्यक्ष डा0 पी0डी0पाटिल जी (पुणे) ,डा0भाग्यश्री पाटिल,सचिव एवं ट्रस्टी मोहन लाल, अशोक, सुरेश अत्री, सुधीर टण्डन, राघवेन्द्र विक्रम सिंह, व्यवस्थापक धीरेन्द शर्मा,एवं शिवहरी शर्मा, मदन मोहन पाठक, अनिल किंजावडकर, लोकेश शर्मा, अनुज शर्मा, अनुप जायसवाल, सोमनाथ विश्वकर्मा आदित्य गोयनका, अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे|
श्री दत्तात्रेय प्रसाद अन्नधन आश्रम चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा सन्तशिरोमणी श्री श्री मौनी बाबा महराज का प्राकट्योत्सव बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया
Related Posts
Add A Comment