वाराणसी: बनारस के ऐतिहासिक पानदरीबा के प्रांगण में अखिल भारतीय चौरसिया महासभा श्री बरई सभा काशी एवं चौरसिया समाज बनारस के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रूद्राभिषेक का आयोजन सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय चौरसिया महासभा मा. डा. अजय चौरसिया ने कहा कि नागपंचमी का यह पर्व चौरसिया समाज पूरे देश में चौरसिया दिवस चौरसिया पर्व के रूप में मना रहा है यह त्यौहार चौरसिया समाज के लिए बड़े गर्व का पर्व है इस त्यौहार पर चौरसिया समाज अपने कुल के जनक चौऋषि महाराज के जयंती के रूप में मनाते है पूरे देश में लगभग सभी जिलों में अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के पदाधिकारीयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसी कड़ी में बनारस में विगत कई वर्षों की भॉति इस वर्ष भी भव्य रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया इस शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में चौरसिया भाई बहन अपने परिवार के संग उपस्थित होकर हर्षोल्हास के साथ इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किये।
इस अवसर पर अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया राष्ट्रीय महासचिव सुधीर चौरसिया राष्ट्रीय सचिव सुनील चौरसिया शिव कुमार चौरसिया राजू चौरसिया बिपिन चौरसिया संजीव चौरसिया रमाकान्त चौरसिया महानगर अध्यक्ष सोहनलाल चौरसिया अखिल भारतीय चौरसिया महासभा श्री बरई सभा काशी के अध्यक्ष इन्द्रनाथ चौरसिया महामंत्री बबलू वीसी संतोष चौरसिया अंजनी चौरसिया बिहारी लाल चौरसिया चन्द्र मोहन चौरसिया सुनील चौरसिया विजय चौरसिया गणेश चौरसिया विकास चौरसिया कुंज बिहारी चौरसिया मनीष चौरसिया सुमित चौरसिया अवनीश चौरसिया गौरव चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
श्री बरई सभा काशी एवं चौरसिया समाज बनारस के संयुक्त तत्वाधान में भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन संपन्न हुआ
Previous Articleपत्रकारिता विभाग के विद्यर्थियों को बांटे गये टैबलेट
Related Posts
Add A Comment