वाराणसी संत अतुलानंद कॅान्वेंट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ वाराणसी की मेजबानी में तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर -V एथलेटिक मीट 2024 के दूसरे दिन भी विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों में भरपूर उत्साह एवं जोश दिखाई दिया आज की प्रतियोगिताओं में जैवलिन थ्रो शॉट पुट हाई जंप एवं लान्ग जंप के फाइनल परिणाम सभी आयु वर्गों में प्राप्त हुए इसी के साथ अंडर -14 अंडर -17 अंडर -19 में बालक -बालिका वर्ग हेतु 100 मी 200 मी 800 मी एवं 1500 मीटर रेस के फाइनल परिणाम प्राप्त हुए अंडर 19 लॉन्ग जंप एवम् हाई जंप में बालक वर्ग के अंतर्गत संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर के छात्र श्रेयांश विक्रम सिंह एवम् ओजस गुप्ता ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया वहीं मन्नत सिंह ने 100 मीटर एवम् 200 मीटर रेस में अंडर -17 बालिका वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया और शान्वी सिंह ने अंडर -17 बालिका वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया इस अवसर पर पधारे विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त पुलिस मुख्यालय वाराणसी के कर- कमलों द्वारा खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया
इसी क्रम में 4×100 रिले रेस तथा 4×400बालक व बालिका वर्ग रिले रेस प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुईं साथ ही साथ विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किया
संस्था सचिव राहुल सिंह एवम् निदेशिका डा० वंदना सिंह ने कहा कि कल होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी खिलाड़ी सौहार्द्र की आधारशिला में कूटस्थ खेलभावना से ओतप्रोत होकर खेल के मैदान में उतरें और खेल भावना को सर्वोपरि रखें विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० नीलम सिंह ने आगत सभी प्रतिभागियों के सहयोग एवम् अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों की समर्पित खेल -भावना देश का नाम वैश्विक पटल पर जरूर अंकित करेगी इस एथलेटिक मीट में के .एन. सिंह के कुशल निर्देशन में शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण सहभागिता है वाराणसी जिला एसोशिएशन से पधारे प्रबंधन समिति के वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन में संचालित हो रही इस प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक 27 सितंबर को संपन्न होगा।
श्रेयांश विक्रम ने लॉन्ग जंप और ओजस गुप्ता ने हाई जंप में लगाई स्वर्ण की छलांग
Previous Articleअत्यधिक बिजली कटौती के खिलाफ शेरपुर कलाँ मे हुई बैठक
Related Posts
Add A Comment