वाराणसी विगत 120 सप्ताह से निरन्तर सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा किए जा रहे प्रसाद वितरण सेवा कार्य का क्रम शनिवार को अग्रसर हुआ। इस मौके पर चौक स्थित संकटमोच हनुमान जी को भोग लगाने के साथ प्रसाद खिचड़ी वितरण प्रारम्भ हुआ। जहां श्री बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले सकड़ों श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लग गई। जिन्होंने प्रसाद वितरण का लाभ लिया और संस्था के सदस्यों को साधुवाद देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
प्रसाद वितरण में प्रो. अनिल कुमार द्विवेदी डा.शशि द्विवेदी अनीश द्विवेदी संगीता द्विवेदी दिल्ली रवि द्विवेदी दिल्ली डा. प्रतिमा त्रिपाठी डा.प्रतिभा तिवारी मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन गिरधर दास अग्रवाल मद्रास क्लाथ सेन्टर संतोष अग्रवाल कर्णघंटा लव अग्रवाल पवन राय व अमित श्रीवास्तव भईया लाल मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।
संकल्प अन्नक्षेत्र द्वारा निरंतर 120 वें सप्ताह भी श्री संकटमोचन को भोग लगाकर श्रद्धालुओं में किया गया प्रसाद वितरण
Previous Articleबरेका में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ
Related Posts
Add A Comment