वाराणसी: अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में शनिवार को चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाल चंद सर्राफ के सामने प्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया। श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग लगाने के साथ आयोजित इस प्रसाद वितरण शिविर का लाभ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्राप्त किया।
प्रसाद वितरण में अरुण मिश्रा अनिल द्विवेदी शशि द्विवेदी कैलाश द्विवेदी शिवांश प्रतिमा त्रिपाठी राहुल पांडेय तुषार पांडे य शुभम अग्रवालका विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन संतोष अग्रवाल कर्णघंटा राजेंद्र अग्रवाल माड़ी वाले गिरधर दास अग्रवाल मद्रास क्लाथ लव जी अग्रवाल पवन राय रंजनी यादव अमित श्रीवास्तव भईया लाल मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहें।
Related Posts
Add A Comment