हापुड़ (मनीष कुमार) होमगार्ड्स विभाग के 63वें स्थापना दिवस पर लखनऊ स्थित होमगार्ड्स मुख्यालय में परेड के दौरान बिजनौर जिला कमांडेंट होमगार्ड्स डॉ. वेदपाल सिंह चपराना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया। जिसके चलते सनातन हिंदू वाहिनी के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने गढ़ रोड पर स्थित जिला कार्यालय पर डॉ. वेदपाल सिंह चपराना को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि 14 अगस्त 2024 को राष्ट्रपति द्वारा मेरठ निवासी जिला कमांडेंट वेदपाल चपराना को राष्ट्रपति पदक प्रदान किए जाने की घोषणा की थी। औपचारिक समारोह में सम्मान प्रदान किया। इस दौरान वेदपाल चपराना ने सनातन हिंदू वाहिनी के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। वर्ष 2000 से होमगार्ड्स विभाग में सेवाएं दे रहे वेदपाल सिंह ने सहायक जिला कमांडेंट के रूप में बुलंदशहर में तैनाती के बाद मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बाँदा, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जिलों में महत्वपूर्ण दायित्व संभाले। डॉ. वेदपाल सिंह चपराना 1857 की क्रांति के महानायक शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर के वंशज हैं। पिता 6 पैराशूट रेजिमेंट में कमांडो रहे और 1962, 1965 व 1971 के युद्ध में अग्रिम मोर्चे पर लड़े। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स डॉ. वेदपाल सिंह चपराना को ममुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किए जाने को लेकर सनातन हिंदू वाहिनी के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने भी जिला कार्यालय पर उनको सम्मानित किया। इस दौरान मेरठ मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष हापुड़ अमित कुमार महेश्वरी, मंडल संयोजक चरणजीत सिंह, सतीश शर्मा, संगठन मंत्री राधेश्याम, प्रेम प्रकाश मिश्रा श्री सनातन ज्योतिष कर्मकांड महासभा, हर्षित जिंदल एडवोकेट, सुनील कुमार एडवोकेट, अनिल शर्मा, पूर्व विधायक जयप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।
Previous Articleसरस्वती सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल नें की पहली मेडिकल थोराकोस्कोपी
Related Posts
Add A Comment

