हापुड़ (मनीष कुमार) समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने बताया भाजपा विधायक द्वारा महापुरुषों का अपमान श्मशान घाटों की साफसफाई व अन्य कुछ सामाजिक मुद्दों को लेकर उन्होंने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के विधान परिषद् सदस्य (विधायक) नरेन्द्र कश्यप द्वारा जगह – जगह महापुरुषों के नाम से विधायक निधि से द्वार लगाए गए है जिनमे उन द्वार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वयं विधायक ने अपने फोटो लगाए हुए है लेकिन महापुरुषों के फोटो तक नहीं है और महापुरुषों का नाम भी केवल नाम मात्र के लिए छोटे अक्षरों में लिखवाएं हुए है क्या यह महापुरुषों का अपमान नहीं है ? समाजवादी पार्टी छात्र सभा भाजपा विधायक की इस मानसिकता का विरोध करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और और सपा छात्र नेता पीयूष मनोठिया ने बताया भाजपा की सोच हमेशा से ही महापुरुषों का अपमान करने की रही है। तीन दिन के भीतर उन सभी द्वार पर जो विधायक द्वारा उन पर महापुरुषों की फोटो लगवाने की कृपा करें अन्यथा समाजवादी छात्र सभा स्वयं इस कार्य को करने काम करेगी इस मौक़े पर संजय यादव,श्याम सुंदर भुर्जी, शालू जोहरी,पीयूष वाल्मीकि,संजय सिंह (सबली),आसिफ चौधरी, रमन जाटव,मोहित जाटव,अंकुश जाटव,माधव शर्मा,आरिफ सिद्दीकी, लवकुश जाटव,मोहित खटीक,बिलाल चौधरी, यूसुफ राजा,राहुल जाटव,विक्रम जाटव,पंकज जाटव,गगन शर्मा,विवेक जाटव,आदि रहे

