हापुड़ (मनीष कुमार) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री, कन्नौज सांसद, #PDA के जननायक अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन जिले के तीनों विधानसभाओं मे समाजवादी छात्र सभा द्वारा मनाया गया। सभी मेरी छात्र सभा टीम और बड़े छोटे भाइयों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार साथ रहे सहयोग किया हापुड़ विधानसभा ब्लड डोनेशन
धौलाना विधानसभा मिठाई वितरण और केक काटने का कार्यक्रम।
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सिंभावली वृक्षारोपण गढ़मुक्तेश्वर में बहुत शानदार तरीके से गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में नैना गुर्जर राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी द्वारा मनाया गया मेरी टीम पूरी शामिल रही गढ़मुक्तेश्वर फल वितरण केक काटने का कार्यक्रम गढ़मुक्तेश्वर-वृद्धा आश्रम में फल वितरण साथ मे मेरा छोटा भाई विनय यादव सभासद गढ़,आसिफ चौधरी,मोहित जाटव,रोहित जाटव,हिमांशु,विनोद यादव,हेमंत गुप्ता,मोहित,आकिब चौधरी,रोहित बंसल,सोकिन्द्र यादव,लवी तोमर,रिंकू सिंह रहे
Previous Articleकबीर प्रकट स्थल में मत्था टेक असीम अरुण जी
Related Posts
Add A Comment

