वाराणसी: समाजिक न्याय के योद्धा एवं धरती पुत्र के नाम से विख्यात भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उ प्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व० मुलायम सिंह यादव के दृतीय पुण्य तिथी पर सपाजनो ने नेता जी को याद कर उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड के नेतृत्व मे आज सपा कार्यकर्ताओ ने लोहता रोड स्थित केराकतपुर सिर्डी साॅई लान मे पुण्य तिथी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुण्य तिथी के अवसर पर कई कार्यकर्ता भाषण देते समय नेता जी को याद कर भावुक हो गए कार्यक्रम मे सपाईयो का जबरदस्त भीड एकत्रित था ।श्रद्धेय नेता जी के पुण्य तिथि के अवसर पर उनके जीवन दर्शन पर चर्चा कर संगोष्ठी आयोजित की गई संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड ने कहा कि श्रद्धेय नेता जी स्व मुलायम सिंह यादव पिछड़े दबे कुचले एवं गरीबो वंचित के नेता थे । वह भारत के एक राजनेता के रूप मे केन्द्रीय मंत्रिमंडल एवं उ प्र के मुख्यमंत्री के रूप मे बागडोर संभाल कर पुरे भारत मे एक पहचान स्थापित किया। वह सर्व समाज को जोड़कर चलते थे। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने कहा कि नेता जी एक शिक्षक थे किन्तु शिक्षण कार्य को छोड़कर उन्होने राजनिति मे कदम रखा 1992 मे राजनितिक पार्टी समाजवादी पार्टी की स्थापना की नेता जी को 26 जनवरी 2023 को पूर्व संध्या पर मरणोपरांत पद्य विभूषण से राष्ट्रपती द्वारा सम्मानित किया गया था। पुण्य तिथी के अवसर गोष्ठी मे सम्मलित होने वालो मे प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा वरिष्ठ नेता आनंद मोहन गुड्डू पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू महेंद्र सिंह यादव संजय मिश्रा प्रदीप जायसवाल पूर्व विधायक महेंद्र पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम यादव राम सिंह यादव उमाशंकर यादव पूजा यादव उमा यादव शशिकला यादव दीपचंद गुप्ता सत्यनारायण यादव मनोज सोनकर सुजाता यादव गोपाल पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।
समाजिक न्याय के योद्धा मुलायम सिंह यादव के पुण्य तिथि पर भावुक हुए सपाई
Related Posts
Add A Comment