हापुड़ (मनीष कुमार) सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेंस में एक महिला जिसकी आयु 20 वर्ष चिकित्सा जॉच के लिये आयी थी।
जॉच उपरान्त पता चला कि उक्त महिला को एक बहुत ही जटिल और दुर्लभ प्रकार के ट्यूमर की गाँठ जिसे Mucinous Cyst आदेनोकेर्सिनोमा (Abdomen) कहा जाता है जिसका वजन लगभग 7 किलोग्राम था जिसकी जड़े शरीर में काफी दूर तक फैली हुई थी सर्जरी विभाग के एच०ओ०डी०/ चीफ सर्जन डा० राजीव मजुमदार और सर्जरी विभाग की टीम के डॉक्टर डा० शालीन जैन और डा० राजेश बहादुर द्वारा उक्त ट्यूमर की गाँठ का सफल ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन में रेसिडेंट सर्जन की तरफ से डा० पल्लवी, डा० जय, डा० रवितेजा, डा० दिवाकर, डा० प्रीति, डा० राजदान और डा० उत्कर्ष ने भाग लिया एनेस्थीसिया विभाग से डा० शैलजा शर्मा ने भी उक्त सर्जरी में अपना योगदान दिया।
यह सर्जरी संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन के तत्वाधान में चलाए जा रहे एक चिकित्सा कार्यक्रम के तहत की गयी, इस कार्यक्रम के तहत जटिल एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित निम्न आयवर्ग के लोगों को चिकित्सा समस्याओं का निदान सरस्वती अस्पताल में किया जाता है इस सफल सर्जरी पर संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन, संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० बरखा गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डा० सुधीर माझी, सीनियर एडवाइजर डा० आर०के० सहगल, जी०एम० एन० वर्धराजन, डॉयरेक्टर-आर० दत्त, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर डा० वाई०सी० गुप्ता द्वारा समस्त सर्जरी विभाग की टीम को बधाई दी गयी।
सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेंस में ट्यूमर की गाँठ का सफल ऑपरेशन
Previous Articleसंत श्री रामाधीन दास गुरुकुल कपिलधारा का रजत जयंती समारोह
Related Posts
Add A Comment