हापुड़ (मनीष कुमार) सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेंस में दिनांक 13.07.2025 की रात्रि को लगभग 9:15 बजे एक 11 माह का बालक जिसका नाम-मास्टर काव्यांश के द्वारा एक बॉल निगलने के कारण सरस्वती अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया। बच्चे की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ईएनटी विभाग को तत्काल बुलाया गया आपात स्थिति में डा० अनिक मोघल (सीनियर रेजिडेंट, ईएनटी विभाग) डा० चंदन (पीजी जेआर-2) और डा० थाजना (पीजी जेआर-1) डा० गीतांजलि जसवानी डा० नंदिनी सेठी, डा० शुभम मित्तल एवं डा० मानसी शर्मा एसिस्टेंट प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष / एच०ओ०डी० डा० अविनाश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने बच्चे के वायुमार्ग (एयरवे) की जांच की प्रारंभिक परीक्षण किए और तत्पश्चात गले में फंसी बॉल को सफलतापूर्वक गले से बाहर निकाल दिया गया। सरस्वती अस्पताल की प्रभावी चिकित्सा प्रबंधन को देखकर परिजन अत्यंत प्रसन्न और राहत महसूस कर रहे है बच्चे को निगरानी हेतु भर्ती किया गया और अगले दिन उसकी सभी महत्वपूर्ण जांच सामान्य पाई गईं, जिसके बाद उसे सुरक्षित रूप से छुट्टी दे दी गई उक्त बच्चें के सफल चिकित्सा उपचार के लिए संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन, संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० बरखा गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डा० सुधीर माझी, सीनियर एडवाइजर डा० आर०के० सहगल, जी०एम० एन० वर्धराजन, डॉयरेक्टर-आर० दत्त, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर डा० वाई०सी० गुप्ता द्वारा समस्त ई.एन.टी विभाग की टीम को बधाई दी गयी।