हापुड़ (मनीष कुमार) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति योजना के अन्तर्गत सरस्वती इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेंस में अध्ययनरत एम०बी०बी०एस० के छात्र/छात्रओं को तकनीकी विकास हेतु टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचंद्रन एवं चेयरपर्सन रम्या रामाचंद्रन के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेश सिंह तौमर, विधायक धौलाना मुख्य विशिष्ट अतिथि हिमाशु गौतम आई०ए०एस० (सी०डी०ओ०) द्वारा छात्र/छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया। विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से जो टैबलेट छात्रों को दिया जा रहा है उसका उपयोग उन्हे अपनी तकनीकी विकास व आगे की पढ़ाई को सुचारू रखने में सहायता प्रदान करेगी संस्था की प्रधानाचार्या डॉ० बरखा गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनेट की दुनिया से जुडकर बहुत कुछ सीखा जा सकता है इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य डॉ० बरखा गुप्ता, डॉ० आर के सहगल, डॉ० वाई०सी० गुप्ता, संस्थान के निर्देशक आर० दत्त, जनरल मैंनेजर एन० वरधराजन एवं शिक्षकगण, व अधिकारीगण उपस्थित रहे।