हापुड़ (मनीष कुमार) सरस्वती इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेंस में एक महिला जिसका नाम आरती कुमारी, जिसकी आयु 32 वर्ष थी, जो दिनांक 15.07.2025 को सरस्वती अस्पताल के ई.एन.टी (कान, नाक, गला) विभाग की बाह्य रोगी सेवा (ओपीडी) में परामर्श लेने हेतु आयी थी महिला का कहना था कि उसने सुना था सरस्वती इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेंस में गले के ऑपरेशन कुशलतापूर्वक किए जाते हैं। महिला लगभग 100 किलोमीटर दूर से यहाँ आई थी और उसे यह विश्वास था कि यहाँ उसका ऑपरेशन संभव हो पाएगा महिला के गले के दाई ओर एक गाँठ थी, जो पिछले एक वर्ष से धीरे-धीरे आकार में बढ़ रही थी। इस एक वर्ष में महिला मरीज ने कई अस्पतालों में अपनी जॉच करायी / चिकित्सा उपचार लिया परन्तु महिला को संतोषजनक समाधान किसी अन्य अस्पताल में प्राप्त नहीं हुआ महिला ने कुछ जाँचें पूर्व में भी करवा रखी थीं. जैसे कि एफ.एन.ए.सी (सूक्ष्म सुई आकांक्षण कोशिका जांच) तथा सी.टी. स्कैन (कंप्यूटेड टोमोग्राफी), जिनमें इस गाँठ को पैरागैग्लियोमा बताया गया जो कि कैरोटिड स्पेस (गर्दन की धमनी क्षेत्र) में स्थित थी जॉच उपरान्त पता चला कि यह गाँठ गले के एक अत्यंत संवेदनशील एवं जोखिमपूर्ण हिस्से में थी, जहाँ गर्दन की मुख्य रक्त वाहिकाएँ स्थित होती हैं सामान्य कैरोटिड धमनी (कॉमन कैरोटिड आर्टरी) तथा आंतरिक जुगुलर नस (इंटरनल जुगुलर वेन) के निकट स्थित इस गाँठ के द्वारा महिला को अन्य अस्पतालों द्वारा रेफर किया जा रहा था सरस्वती अस्पताल के ई.एन.टी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश कुमार एवं उनकी टीम के सदस्य डॉ. शुभम मित्तल (सहायक प्राध्यापक), डॉ. अनमता सय्यद (सीनियर रेजिडेंट), डॉ. चिराग (परास्नातक छात्र) ने महिला मरीज को दिनांक 15.07.2025 में भर्ती किया और दिनांक 18.07.2025 को संपूर्ण बेहोशी (जनरल एनेस्थीसिया) में ‘पैरागैग्लियोमा’ की सर्जरी (Excision of Paraganglioma) सफलतापूर्वक संपन्न की ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है तथा मरीज के तीमारदार भी उपचार एवं ऑपरेशन से पूर्णतः संतुष्ट हैं इस सफल सर्जरी पर संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन, संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० बरखा गुप्ता, सीनियर एडवाइजर डा० आर०के० सहगल, जी०एम० एन० वर्धराजन, डॉयरेक्टर-आर० दत्त, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर डा० वाई०सी० गुप्ता द्वारा समस्त ई.एन.टी. विभाग की टीम को बधाई दी गयी
सरस्वती इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेंस में गर्दन की गाँठ का डॉक्टरों नें किया ऑपरेशन
Related Posts
Add A Comment