हापुड़ (मनीष कुमार) सरस्वती इन्स्ट्रीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेज, अनवरपुर, जिला हापुड द्वारा ग्राम ड्रहरी पिलखुवा हापुड़ को एक वर्ष के लिए गोद लेने (Village Adoption) के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा० सुनील त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला-हापुड़ सुशीला रामाचन्द्रन, मैनेजिंग ट्रस्टी के कर कमलो द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता राम्या रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन द्वारा की गयी उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकुमारी सिंह पत्नी उपेन्द्र सोम, ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहीं। संस्थान की वाईस चेयरपर्सन एवं मैनेजिंग टस्ट्री द्वारा समारोह में उपस्थित ग्राम-डूहरी के वरिष्ठ नागरिकों का फूलमाला पहनाकर अभिवादन किया गया सरस्वती इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज, अनवरपुर, जिला हापुड द्वारा ग्राम ग्राम-डूहरी को एक वर्ष के लिए इस आशय से गोद लिया गया है, तॉकि सभी ग्रावासियों को उचित छूट के साथ आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा० सुनील त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुये सर