हापुड़ (मनीष कुमार) सरस्वती हॉस्पिटल एवं सरस्वती मेडिकल कॉलेज ने स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक और सराहनीय पहल करते हुए राजपूताना इंटर कॉलेज, पिलखुआ में किशोर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर आयु वर्ग के बच्चों को इस अवस्था में होने वाली विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी देना तथा उनके समाधान के प्रति जागरूक करना था शिविर के दौरान छात्रों को पोषण संबंधी कठिनाइयाँ, मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियाँ, जोखिमपूर्ण व्यवहार तथा किशोरावस्था से जुड़ी अन्य चिकित्सकीय समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को यह भी बताया गया कि वे कैसे इन समस्याओं से बचाव कर सकते हैं और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर जीवन को बेहतर बना सकते हैं स्वास्थ्य विषयक जानकारी के साथ-साथ छात्रों को चिकित्सा, नर्सिंग और फार्मेसी जैसे क्षेत्रों में उपलब्ध करियर विकल्पों के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया। सरस्वती मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ.भावना कोहली (प्रोफेसर, पीडियाट्रिक्स) डॉ. रीमी सिंह (सहायक प्रोफेसर, पीडियाट्रिक्स), डॉ. आशीष चौहान (सीनियर रेज़िडेंट, पीडियाट्रिक्स) और डॉ. दीपांशा माथुर (पीजी छात्रा) ने सक्रिय सहभागिता की। इसके अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज से प्रिया, फार्मेसी कॉलेज से संजय चौधरी और हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. जय कुमार ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया राजपूताना इंटर कॉलेज के प्राचार्य राज बहादुर सिंह तथा अध्यापकगण प्रेपाल, सतेंद्र सिंह, योगेश जादौन और धर्मेंद्र तोमर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की इस अवसर पर प्राचार्य (SIMS) डॉ. बरखा गुप्ता, सीनियर एडवाइजर डॉ. आर.के. सहगल, जीएम (SIMS) एन. वर्धराजन, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आर. दत्त, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. वाई.सी. गुप्ता, चेयरमैन डॉ. जे. रामचंद्रन और वाइस चेयरपर्सन श्रीमती राम्या रामचंद्रन ने पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी अंत में, कार्यक्रम की सफलता पर सरस्वती हॉस्पिटल एवं सरस्वती मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम को बधाई दी गई और समाज सेवा एवं जनजागरूकता की इस परंपरा को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया गया
सरस्वती हॉस्पिटल व सरस्वती मेडिकल कॉलेज द्वारा किशोर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
Related Posts
Add A Comment