वाराणसी: सावन के दुसरे सोमवार को सपाईयो ने श्रद्धालुओ को मैगो जूस का वितरण किया। सपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा किसमिस गुरु के नेतृत्व मे आदेश पैलेस के डायरेक्टर आदित्य मिश्रा एवं आदेश मिश्रा अपने बिना किसी से सहयोग एवं चंदा लिए अपने रोज के खर्चे को जुटाकर प्रति वर्ष सावन के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओ मे फलाहार वितरीत करते है। लक्ष्मीकांत कांत मिश्रा उर्फ किशमिश गुरू के पहल से श्रद्धालुओ मे खुशी व्याप्त है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राहुल यादव विज्जु यादव रवि जैन बबलु तिवारी अनूप मालवीय आदित्य मिश्रा आदेश मिश्रा अमिताब दीक्षित कमल तिवारी बसंत गुप्ता बलवंत सिंह पापे यादव ख़ुर्शीद भाई मोदसीर भाई इमरान बबलू छोटा मिश्रा संजय दुबे महेश यादव रवींद्र सिंह गोपाल यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Previous Articleडब्लू एस सी जलवा टैलेंट हंट एवं मिस एंड मिसेज यूपी की मची धूम
Related Posts
Add A Comment