Varanasi: जिले के सिगरा क्षेत्र में मंगलवार रात को शराब के नशे में हत्या करने के मामले में सिगरा पुलिस ने बाल अपचारी सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसका खुलासा एसीपी चेतगंज नीतू सिंह ने किया। नीतू सिंह ने बताया कि शराब के नशे में लोगों में विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
सिगरा पुलिस द्वारा बाल अपचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें राहुल कुमार बाल्मिकी उम्र 22 वर्ष, कन्हैया उर्फ शिवम गौड़ पुत्र सुरेश गौड़ उम्र 22 वर्ष एवं एक बाल अपचारी उम्र 15 वर्ष को अमूल डेरी के पीछे लहरतारा से मण्डुवाडीह जाने वाले मार्ग पर गिरफ्तार किया। जो घटना के 24 घंटे के अंदर घटना का सफल अनावरण किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।