मिर्जापुर: सिद्धपीठ विंध्याचल धाम में शारदीय नवरात्रि मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसपी अभिनंदन ने अधिकारियों के साथ व्यवस्था को लेकर मंत्रणा किया। कहा कि धाम में आने वाले भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया । मौसम को देखते हुए धाम में समुचित व्यवस्था की तैयारी की जानकारी जिलाधिकारी ने दी।
विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में मेला तैयारी को लेकर बैठक किया गया। दूर दराज से माँ विन्ध्यवासनी का मन्दिर दर्शन-पूजन करने व मेला क्षेत्र में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था पपर जोर दिया गया। यातायात प्रबन्धन एवं अन्य तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देश दिया गया । विंध्य कॉरिडोर का निर्मल लगभग होने के बाद धाम में यात्रियों के संख्या में इजाफा होने की चर्चा कीजिए देश के विभिन्न प्रांतो से आने वाले भक्तों के वाहन पार्किंग उमरी भेद को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया गयाधाम की जर्जर सड़कों को अतिसिद्र बनवाने एवं बिजली लाइन को दुरुस्त करने को कहा गया जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि नवरात्रि मेला के पूर्ण जिसको जो जिम्मेदारी मिली है वह उसको पूरा कर ले । मेले की तैयारी में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्वच्छता सफाई पर विशेष जोर दिया।