सीबीएसई क्लस्टर-5 बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का 29 जुलाई से शुभारंभ
चिरईगांव हरिबंधु इंटरनेशनल सीबीएसई स्कूल, गौरा कला के परिसर में 29 जुलाई मंगलवार को शाम 4:00 बजे से सीबीएसई क्लस्टर-5 बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ होगा।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष बी सी कापरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. शम्स तबरेज़ ‘शम्पू’ तथा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रशिक्षक शिक्षा सिंह उपस्थित रहेंगी।विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस. एन. यादव ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में प्रदेश के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों जिसमें जौनपुर, बालियां, गाजीपुर, प्रयागराज सहित अन्य जनपदों के 5 सौ से अधिक बालिका कबड्डी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगी।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं छात्राओं के भीतर नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास तथा समर्पण की भावना को विकसित करती हैं।उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा से बच्चों का बौद्धिक विकास और खेलों से शारीरिक विकास होता है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय प्रतिभाओं को एक मंच देने और उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से किया जा रहा है।इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती शशिबाला यादव और प्रधानाचार्या श्रीमती जया सिंह भी उपस्थित रहीं। दोनों ने प्रतियोगिता की सफल तैयारी एवं छात्राओं की सहभागिता को लेकर अपनी उत्सुकता जताई।